17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में साक्षी महाराज की शानदार जीत, अनु टंडन और अन्ना हुए धराशायी

कानपुर में कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल की हार लगभग तय, फर्रुखाबाद, इटावा, अकबपुर, मिश्रिख, उन्नाव में भाजपा की लहर

2 min read
Google source verification
UP lok sabha election result  UP lok sabha election result 2019 UP loksabha chunav result  UP lok sabha chunav parinaam UP lok sabha result  UP lok sabha result 2019  UP lok sabha BJP Seats  UP lok sabha SP-BSP seats  UP lok sabha Congress seats  UP lok sabha parinaam  UP lok sabha chunav

उन्नाव में साक्षी महाराज की शानदार जीत, अनु टंडन और अन्ना हुए धराशायी

उन्नाव। साक्षी महाराज फिर जीत गए हैं। उन्नाव में भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज को तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। साक्षी महाराज को छह लाख सोलह हजार नौ ( 6,16,009) वोट मिले, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी अरुण शंकर अन्ना को 2,74,589 तथा कांग्रेस की अनु टंडन को 1,62,080 वोट मिले हैं। उधर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केरल के वायनाड से जीत गए हैं, उन्हें चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। वायनाड में राहुल गांधी को 626573 वोट मिले, जबकि वामपंथी पार्टी के उम्मीदवार पीपी सुनीर को 233291 वोट मिले। अलबत्ता अमेठी में दस राउंड की मतगणना के बाद भी राहुल गांधी पीछे हैं, हालांकि अंतर कम हुआ है। दस राउंड के बाद स्मृति ईरानी की बढ़त का अंतर सिर्फ तीन हजार वोट शेष है। उधर, शुरुआती गिनती में पिछडऩे के बाद सोनिया गांधी और डिंपल यादव ने अपने-अपने क्षेत्रों यानी रायबरेली और कन्नौज में बढ़त कायम की है। सोनिया गांधी पचास हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं, जबकि डिंपल यादव की बढ़त पांच हजार है। कानपुर, अकबरपुर, फर्रुखाबाद, मिश्रिख, इटावा और उन्नाव में भी भाजपा को बढ़त है। कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव 2019 का पहला परिणाम सामने आने वाला है। उन्नाव से साक्षी महाराज में दो लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त कायम करते हुए जीत को तय कर लिया है। इसी प्रकार फर्रुखाबाद में भाजपा के मुकेश राजपूत ने पचास हजार वोटों की लीड लेकर गठबंधन प्रत्याशी को पछाड़ दिया है। यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद की जमानत जब्त होना भी तय है। उन्हें सिर्फ पांच हजार वोट मिले हैं। कानपुर में भी कांग्रेस के एक अन्य कद्दावर नेता श्रीप्रकाश जायसवाल की हार लगभग तय है। अकबरपुर में भाजपा के मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी जीत रहे हैं।

तस्वीर हुई स्पष्ट, महागठबंधन हुआ फ्लॉप

जैसे-जैसे रुझान सामने आएंगे, देश के लोकतंत्र की तस्वीर स्पष्ट होती जाएगी। साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि चुनाव के पहले शुरू हुई महागठबंधन की कवायद कितनी सफल रही है। मौजूदा दौर तक महागठबंधन का समीकरण फेल हुआ है। एक्जिट पोल और गिनती के रुझानों से एक तरफ एनडीए गदगद है तो दूसरी तरफ विपक्ष न केवल एक्जिट पोल, बल्कि पूरी चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रहा है। दूसरी तरफ ईवीएम पर शंका-आशंका को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की भावी सियासी तस्वीर क्या होगी, आज इसका फैसला हो जाएगा। देश के 90 करोड़ वोटरों में से 60 करोड़ से ज्यादा ने अगले पांच साल के लिए किसे अपना भाग्यविधाता चुना है, इस पर से भी पर्दा उठ जाएगा।