
Unnao news: जिले में 18784 वृद्धा को नहीं मिली पेंशन, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में वृद्धा पेंशन पाने वाली महिलाओं के लिए आधार बेस्ड प्रणाली मुसीबत बन गई है। बैंक अकाउंट आधार से शेडिंग ना होने के कारण 18784 वृद्धा को पेंशन नहीं मिली है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सभी पेंशनर्स अपने बैंक में संपर्क करके आधार कार्ड को अकाउंट से सीडिंग करा लें। अन्यथा उनके खाते में जाने वाली पेंशन की धनराशि नहीं जा पाएगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।
सिकंदरपुर सिरोसी 1229, सिकंदरपुर करन 1090, बिछिया 1758, बीघापुर 1119, सुमेरपुर 878, पुरवा 1026, हिलौली 1293, असोहा 1183, नवाबगंज 1274, हसनगंज 1025, मियागंज 859, औरास 1338, सफीपुर 923, फतेहपुर-84 में 884, बांगरमऊ में 1251, गंजमुरादाबाद 1202, नगरीय क्षेत्र में 452 वृद्धायें हैं। जिन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इस प्रकार जिले में कुल 18784 लाभार्थी शामिल है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि सभी पेंशनरों अपने बैंक शाखा में सम्पर्क स्थापित कर अपना आधार सीड करा लें। अधिक जानकारी के लिए विकासखंड कार्यालय या जिला समाज कल्याण अधिकारी उन्नाव विकास भवन में संपर्क कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन उन्नाव का मोबाइल नंबर 9451136776, 8299786374 है।
Published on:
18 Aug 2023 11:11 am

बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
