उन्नाव में मामूली विवाद में दो सगे भाइयों के बीच लाठियां चलने लगी। जिससे बड़े भाई को लाठी लग गई और वह नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों ही तरफ से लाठियां चलने लगी। इस बीच एक लाठी छोटे भाई के सर पर पड़ी और वह गिर पड़ा। आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घटना माखी थाना क्षेत्र की है। उक्त थाना क्षेत्र के गांव सोंधई मोहल्ला निवासी रामखेलावन और उसके छोटे भाई छोटू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठियां चलने लगी। इसी दौरान एक लाठी रामखेलावन के सिर पर लग गई और वह नीचे गिर पड़ा। परिवार के सदस्य रामखेलावन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: गंगा पुल से युवती ने ऐसी जगह छलांग लगाई, जहां पानी कम था, फिर जो हुआ
क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सफीपुर ने बताया कि दो भाइयों के बीच भी मारपीट में बड़े भाई की मौत हुई है। छोटा भाई मानसिक रूप से बीमार है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।