उन्नाव में स्विफ्ट डिजायर की टक्कर से दो राहगीरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़क पार कर रहे 2 लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दूर जा गिरे। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आपको बता दें हादसा लखनऊ कानपुर राजमार्ग का है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवीन सब्जी मंडी के पास की है। आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब दो राहगीर लखनऊ कानपुर राजमार्ग पास कर रहे थे। उसी समय कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही राहगीर दूर जा गिरे।
यह भी पढ़ें: Unnao news: खनन माफियाओं के बुलंद हौसले, वीडियो बना रहे लेखपाल को जान बचाकर भागना पड़ा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा
घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।