
भोले के भक्त पर हमला करने वाला आरोपी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मंदिर में पूजा कर रहे एक भक्त को धर्म विशेष के युवक ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। तब तक भक्त चोट खा चुका था। मौके पर मौजूद भक्तों ने युवक को पकड़कर पुलिस घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित महादेव गोंडेश्वर मंदिर का है।
आज सुबह श्री महादेव बोधेश्वर मंदिर में कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र गिरजा शंकर तिवारी निवासी संडीला रोड कस्बा थाना बांगरमऊ पूजा अर्चना कर रहे थे। उसी समय जावेद पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला दरगाह कस्बा थाना बांगरमऊ डंडा लेकर पहुंच गया। मंदिर में घुसकर उसने डंडा कृष्ण कुमार तिवारी के सर पर मार दिया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हिम्मत करके लोगों ने बीच बचाव किया। इस बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी गई।
बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से घटना में शामिल डंडा को भी बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जावेद को अदालत में सामने पेश किया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
29 Sept 2023 06:36 pm

बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
