उन्नाव से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वीधायक जी अधिकारियों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि जब हम आया करें तो सबी खड़े हो जाया करो। वायरल हो रहे इस वीडियो को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि इस अपराधी भाजपा विधायक पर बुलडोजर कार्रवाई कब करेंगे? बता दें कि विकास भवन में चल रही जिला एकीकरण की मिटिंग में पुरवा से विधायक अनिल सिंह मीटिंग में डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे। अनिल सिंह ने देर से आने की वजह अपनी खराब तबियत बताई।
विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जो कहा वो भी जान लीजिए...
''कई बार बताई चुके हैं, जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सब अधिकारी खड़े होए जावा करें, अबकी तुमरे खिलाफ लिखा-पढ़ी कर देब''। ''जब विधायक फोन करे तो कम से कम फोन उठाई लिया करो, ई नाहीं होएक चाही कि तोहार चपरासी हमें फोन करे, यह न चल पाई, ई एक प्रथा चल गई है, मीटिंग मा अधिकारी बड़ी कुर्सी पा बैठिहैं और विधायक तो समझऊ जमीन पर बैठिहैं। बकी बार मीटिंग मा ऐसा हुआ तो कुर्सीय पलट देब भाई, देखिए हमरा प्रोटोकॉल जनता ने हमको सिग्नेचर कर अथराइजेशन दिया है। चीफ सेक्रेटरी भी खड़ा होता है, ये तुम लोगन की धूर्तता है। जिसमें तुम्हारा दिमाग खराब हुई गवा है। हम एमएलए हमारे पास अगर कोई फोन करिहई तो वह आप, चपरासी नाहीं करिहए। सबसे बड़ी बात, मीटिंग से पहिले सब लिखा पढ़ी भेजा दिया करो।
6 महीने पहले भी अफसरों को लगा चुके हैं फटकार
ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक अनिल सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई है। आपको याद दिला दें कि छह महीने पहले विकास भवन सभागार में दिशा की बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारी जिले में लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन, बिजली, और सेहत के मुद्दों को लेकर परेशान थे। इसी बीच हुई बैठक के दौरान पुरवा विधायक अनिल सिंह ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि यह सब हवा में कागज घुमाते हैं।