29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Scholarship Scam: SC-ST और अल्पसंख्यक छात्रों के 75 करोड़ खा गए संस्थान, ईडी ने खोली घोटाले की परतें

SC-ST and Minority Scholarship Scam: परिवर्तन निदेशालय यानी ED ने एक बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने बताया कि यूपी के कुछ कॉलेजों ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में घोटाला किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Feb 20, 2023

75 crore fraud scholarship in up

ईडी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के छह जिलों में 22 स्थानों पर छापेमारी की। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। ईडी की कार्रवाई शैक्षणिक संस्थानों पर हुई है। शैक्षणिक संस्थानों ने 75 करोड़ की छात्रवृत्ति का गबन किया है। यह रुपए SC-ST, आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक वर्ग और दिव्यांग छात्रों के लिए थी।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप जारी करती है। इन संस्थानों ने छात्रों के नाम पर बैंक में फर्जी खाते खोले और पैसा हड़प लिया।

यह भी पढ़ें: लोकसभा और निकाय चुनाव में बीजपी को घेरने के लिए बीएसपी कर रही मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

जांच के घेरे में हैं यें संस्थान
ईडी ने बताया कि उसकी जांच के घेरे में जो संस्थान हैं, उनमें लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन, एस एस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हाइजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी हैं। ये कॉलेज राजधानी लखनऊ में है। डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फर्रुखाबाद भी शामिल है।

इसके साथ ही डॉ. भीम राव आंबेडकर फाउंडेशन और जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी, आरपी इंटर कॉलेज, ज्ञानवती इंटर कॉलेज और जगदीश प्रसाद वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदोई भी उन संस्थानों में शामिल हैं। जिनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिकनियम यानी PMLA के प्रावधानों के तहत जांच की जा रही है।

इन लोगों ने किया छात्रवृत्ति का गबन

ईडी ने बताया है कि हाइजिया कॉलेज के आईएच जाफरी, एस एस संस्थान के प्रवीण कुमार चौहान और जीविका कॉलेज के राम गुप्ता और ओपी गुप्ता संस्थान के शिवम गुप्ता पर छात्रवृत्ति गबन का आरोप है। ये लोग फर्जी उम्मीदवारों के नाम पर छात्रवृत्ति का फॉर्म भरवाते थे और जो छात्रवृत्ति आती है। उसे हड़प जाते थे।

बैंक के एजेंट के सहारे होता था घोटाला

ईडी ने बताया, “यह घोटाला मोहम्मद साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद, जितेंद्र सिंह और रवि प्रकाश गुप्ता सहित फिनो पेमेंट्स बैंक के कई एजेंटों की सहायता से किया गया। बैंक में खाते खोलने के लिए प्रक्रिया में छूट का दुरुपयोग भी करने की बात जांच में सामने आई है।

ईडी ने अपने आरोप में कहा है, ‘‘आरोपियों ने सभी बैंक खाते फिनो की लखनऊ और मुंबई शाखाओं में खोले थे। संस्थानों ने छात्रवृत्ति धन के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण और नकद निकासी, दोनों में फिनो एजेंट की सेवाओं का लाभ उठाया।’’

यह भी पढ़ें: Alaya Apartment Collapse: क्या बिना नक्शा पास किए बनी थी बिल्डिंग? 12 साल पहले गिराने का मिला था आदेश |

छापेमारी के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज किए जब्त
एजेंसी ने छापेमारी के दौरान 36.51 लाख रुपए और 956 अमेरिकी डॉलर नकद के अलावा बड़ी संख्या में सिम कार्ड, स्टैंप और विभिन्न संस्थाओं की मुहरें जब्त की हैं। इसने कहा कि संस्थान प्रथम दृष्टया विभिन्न दस्तावेजों की ‘‘जालसाजी और उन्हें गढ़ने’’ में शामिल थे।

नियमों के मुताबिक स्कॉलरशिप का पूरा पैसा छात्रों के खातों में ही आना चाहिए लेकिन इन संस्थानों ने फर्जी तरीके से पैसा हड़प लिया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग