30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में 25 लोगों को काटने वाला संदिग्ध कुत्ता पकड़ा, बाड़े में आठ दिन तक होगी निगरानी

Dog Terror : 24 घंटे के भीतर 25 लोगों को काटने के मामले में नगर निगम की टीम ने एक संदिग्ध कुत्ते को पकड़ कर बाड़े में कैद कर दिया है। बाड़े में विशेषज्ञ उसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मामले अभी भी जारी हैं।

2 min read
Google source verification
The Haldwani Municipal Corporation team has caught the dog that bit 25 people in a single day

हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने एक संदिग्ध कुत्ते को पकड़ कर बाड़े में कैद किया है

Dog Terror : 24 घंटे में 25 लोगों को काटने के मामले में एक संदिग्ध कुत्ते को हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया है। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि यह वही कुत्ता है, जिसने 25 लोगों को काटा है। नगर निगम ने अजीब हरकतें और आक्रमकता को देखते हुए गुरुवार को एक संदिग्ध कुत्ते को पकड़ कर उसे निगरानी के लिए राजपुरा के एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में बने बाड़े में रखा गया है। हल्द्वानी में लावारिस कुत्ते लगातार लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं। वार्ड 48 मल्ली बमौरी में दो दिन में एक कुत्ते ने 25 लोगों को काट दिया था। इनमें से दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार सुबह आठ बजे टीम कुत्ते को पकड़ने के लिए वार्ड में फिर से पहुंची। 12 बजे तक चले अभियान के दौरान एक संदिग्ध कुत्ता मिलने पर टीम ने उसे पकड़कर राजपुरा एबीसी सेंटर में बने बाड़े में कैद कर दिया है। इससे पहले संदिग्ध कुत्ते को पकड़ने पहुंची निगम की टीम पर उसके साथियों ने हमला भी किया। टीम ने कुत्तों के उस झुंड पर बमुश्किल काबू पाया।

पांच कुत्तों का किया टीकाकरण

हल्द्वानी में आवारा कुत्तों की दहशत व्याप्त हो चुकी है। बीते दिनों एक कुत्ते ने एक ही दिन में 25 लोगों को काट दिया था। इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई थी। इसी को देखते हुए कल नगर निगम की टीम ने एक संदिग्ध कुत्ते को पकड़ कर बाड़े में कैद किया। वहीं पांच अन्य कुत्तों का सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन किया गया। अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध कुत्ते को आठ दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। वहीं पार्षद मुकुल बल्यूटिया के साथ लोगों ने आशंका जताई है कि पकड़ा गया कुत्ता दूसरा है। कूत्ते के पकड़े जाने के बाद भी तीन लोगों को और काटा गया हैै। नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि जांच में संदिग्ध मिलने पर कुत्ते को सेंटर में रखा है।

Story Loader