
नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के NH-91 पर हुए दर्दनाक हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । 10 सेकेंड की वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाबी साड़ी में लिपटी एक महिला के लाश नेशनल हाईवे सड़क के बीचो-बीच बारिश के पानी में पड़ी हुई है, साथ मौजूद युवक मृत महिला के शव से लिपट कर रो रहा है।
दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे के बीचो बीच महिला की लाश से लिपट कर रो रहे युवक को देख सड़क पर गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए और महिला की लाश से लिपट कर रो रहे युवक को ढाढ़स बंधाया और एक्सीडेंट में महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र स्थित पनेठी चौकी के पास रविवार की दोपहर हो रही बूंदाबांदी के बीच एक बेहद ही दर्दनाक तरीके से एक्सीडेंट हो गया। जिसे देखकर लोगों की रूंह कांप उठी।
बताया जा रहा है कि थाना अकराबाद क्षेत्र के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठा।
बाइक अनियंत्रित हो गई तो वहीं बाइक पर सवार महिला बाइक से उछलकर बारिश से जलभराव के पानी में गिर गई। इसके बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बरसात के पानी में गिरी महिला को गाड़ी के पहियों तले रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं साथ में मौजूद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान महिला की दर्दनाक हादसे में मौत हो जाने के बाद सड़क पर महिला की लाश को देखकर युवक लाश से लिपटकर बीच सड़क बिफर-बिफर कर रोने लगा।
मृतक महिला और उसके परिवार के बारे में मौजूद युवक से जानकारी की । हादसे की सूचना मौके पर इकट्ठे लोगों के द्वारा थाना अकराबाद पुलिस को दी गई। एक्सीडेंट में महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के परिवार के लोगों को साथ में मौजूद युवक से मोबाइल नंबर लेकर हादसे की सूचना दी गई। महिला की दर्दनाक हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में चीख-पकार मच गया। हादसे के बाद पुलिस मृतक महिला के परिजनों के तहरीर के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।
Updated on:
09 Oct 2022 04:26 pm
Published on:
09 Oct 2022 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
