
धर्म की नगरी काशी में ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही साथ मां गंगा की पूजा भी की। उनके साथ पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।

वाराणसी पहुंची सनी लियोनी ने शहर के एक होटल में अपनी म्यूजिक एल्बम थर्ड पार्टी के बारे में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि बनारस आकर काफी अच्छा लगा। सनी लियोनी और जौनपुर के रहने वाले पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह म्यूजिक एल्बम थर्ड पार्टी में लीड रोल में हैं।

सनी लियोनी और आईएएस अभिषेक सिंह ने इसके बाद बाबा विश्वनाथ का गंगा द्वार से पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और कॉरिडोर को निहारा। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर के बनने के विषय में भी जानकारी ली। उसके बाद गंगा के रास्ते दशाश्वमेध घाट पहुंची।

गंगा आरती में पहुंची सनी लियोनी ने गंगा सेवा निधि के अर्चकों के सानिध्य में गंगा पूजन किया और मां गंगा आशीर्वाद लिया। उन्होंने विधिवत मां गंगा की आरती उतारकर माता को प्रणाम किया। गंगा सेवा निधि ने उन्हें गंगा आरती का प्रसाद दिया।

इसके बाद उन्होंने काशी की प्रसिद्ध दैनिक संध्या आरती देखी जिसे देख वो अभिभूत दिखाई दीं और उन्होंने गंगा सेवा निधि की विजिटर डायरी में लिखा कि काशी आकर बहुत अच्छा लगा। मां गंगा की आरती में शामिल होना सौभाग्य की बात।

गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने सनी लियोनी और पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह का मोमेंटो और अंगवस्त्रम दे कर उनका सम्मान किया, जिससे दोनों मेहमान अभिभूत दिखाई दिए।