7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने वाराणसी में किया गंगा पूजन, देखें तस्वीरें

Sunny Leone: धर्म की नगरी काशी में ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही साथ मां गंगा की पूजा भी की। उनके साथ पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification
Actress Sunny Leone worshiped Ganga in Kashi

धर्म की नगरी काशी में ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही साथ मां गंगा की पूजा भी की। उनके साथ पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।

actress_sunny_leone_worshiped_ganga_in_kashi_1.jpg

वाराणसी पहुंची सनी लियोनी ने शहर के एक होटल में अपनी म्यूजिक एल्बम थर्ड पार्टी के बारे में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि बनारस आकर काफी अच्छा लगा। सनी लियोनी और जौनपुर के रहने वाले पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह म्यूजिक एल्बम थर्ड पार्टी में लीड रोल में हैं।

actress_sunny_leone_worshiped_ganga_in_kashi5.jpg

सनी लियोनी और आईएएस अभिषेक सिंह ने इसके बाद बाबा विश्वनाथ का गंगा द्वार से पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और कॉरिडोर को निहारा। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर के बनने के विषय में भी जानकारी ली। उसके बाद गंगा के रास्ते दशाश्वमेध घाट पहुंची।

sunny_leone_worshiped_ganga_in_varanasi2.jpg

गंगा आरती में पहुंची सनी लियोनी ने गंगा सेवा निधि के अर्चकों के सानिध्य में गंगा पूजन किया और मां गंगा आशीर्वाद लिया। उन्होंने विधिवत मां गंगा की आरती उतारकर माता को प्रणाम किया। गंगा सेवा निधि ने उन्हें गंगा आरती का प्रसाद दिया।

actress_sunny_leone_worshiped_ganga_in_kashi6.jpg

इसके बाद उन्होंने काशी की प्रसिद्ध दैनिक संध्या आरती देखी जिसे देख वो अभिभूत दिखाई दीं और उन्होंने गंगा सेवा निधि की विजिटर डायरी में लिखा कि काशी आकर बहुत अच्छा लगा। मां गंगा की आरती में शामिल होना सौभाग्य की बात।

Sunny Leone

गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने सनी लियोनी और पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह का मोमेंटो और अंगवस्त्रम दे कर उनका सम्मान किया, जिससे दोनों मेहमान अभिभूत दिखाई दिए।