7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

123 लोगों की मौत के बाद यूपी छोड़ कर इस नए आश्रम में शिफ्ट हुआ नारायण साकार हरि

हाथरस में हुए सत्संग के भगदड़ में 123 लोगों की मौत के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने अब यूपी छोड़ दिया है। बाबा अपना आश्रम छोड़ कहीं और शिफ्ट हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Swati Tiwari

Jul 19, 2024

2 जुलाई को हाथरस के हादसे में 123 लोगों की मौत के बाद नारायण साकार हरि ने कासगंज का आश्रम छोड़ दिया। हालांकि हाथरस में हुए हादसे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन बाबा का कहना है कि भगदड़ के पीछे बड़ी साजिश है। इसकी जांच में एजेंसियां लगी हुई हैं। बाबा साकार हरि ने कहा था कि भगदड़ में हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। अब बाबा यूपी छोड़ कहीं और शिफ्ट हो गया है।

इस आश्रम में शिफ्ट हुआ नारायण साकार हरि

नारायण साकार हरि उत्तर प्रदेश के कासगंज आश्रम को छोड़ ग्वालियर स्थित आश्रम में रहने चला गया है। बता दें कि कासगंज जनपद में नारायण साकार हरि का जन्मस्थान है। नारायण साकार हरि यहां 2013 में आए थे, उसके बाद वह साल 2023 में सिर्फ एक दिन के लिए यहां आए थे। सरकार से मिली पेंशन का पैसा भी उन्होंने यहीं लगा दिया और यहां के लोगों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:रिचार्ज महंगे होने पर BSNL की बल्ले-बल्ले, 2GB डेटा और 35 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री,यूपी में नंबर पोर्ट कराने की लगी होड़

‘जो भी यहां आया है उसे तो जाना ही है’

हाथरस में इतने लोगों के मारे जाने के बाद बाबा का एक बयान सामने आया था। बाबा ने कहा था कि वह इस हादसे से काफी परेशान हैं। लेकिन जो भी यहां आया है उसे तो जाना ही है। बाबा ने बताया था ‘'प्रत्यक्षदर्शियों ने विषैले स्प्रे के बारे बताया है। कोई न कोई साजिश हुई है। लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं, लेकिन हमें इस मामले की जांच कर रही एसआईटी पर भरोसा है।’