Atiq Ahmad Transfer Live: साबरमति से प्रयागराज- ‘बिना गाड़ी पलटे’ अतीक अहमद को लाए नैनी सेंट्रल जेल, पुलिस ने कोर्ट से मांगा रिमांड
Atiq Ahmad Transfer: बाहुबली नेता अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर जेल से निकली थी। उसे 6 गाड़ियों के काफिले से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैंअतीक को मंगलवार को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी।