
इमरजेंसी वार्ड में मरीज को बाइक से शिफ्ट किया जाता
बलिया जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का आलम यह है कि मरीज को इमरजेंसी वार्ड में स्टेचर के बजाय बाइक से ले जाया जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को बाइक से इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया जाता है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में स्टेचर और व्हील चेयर ना मिलने की वजह से इस तरह से ले जाया गया। मरीज गंभीर रूप से बीमार है । वह चल नहीं सकता है तो उसे परिजनों बाइक से इमरजेंसी वार्ड में ले गए जां पर भर्ती होना है।
स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का कर रहे औचक निरीक्षण
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों में लाइन लगा करके पर्चें कटवाते हैं और दवा लेते हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में मरीजों से मिलते हैं और वहां के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में गंदगी दिखने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सही करने की बात कहते हैं।
अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर नहीं रहा
स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज भी फरूखाबाद के सरकारी अस्पताल में निरीक्षण किये । वहां पर जो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो कमी आई, उसे अधिकारियों से तुरंत करने को कहा। वहीं बलिया के सरकारी अस्पताल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर अस्पताल के बदहाल व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।
डिप्टी सीएम के लगातार निरीक्षण करने के बाद अस्पतालों का हाल सुधर नहीं रहा है। आयें दिनों रोज कहीं ना कहीं से ऐसी खबर जरूर आती है कि कहीं मरीज को कंधे पर ले जाया जाता है तो कहीं बाइक से। स्टेचर और व्हील चेयर की कमी नजर आ रही है । अस्पतालों में अधिकारी अभी भी मनमानी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण ने कोई सुधार नहीं हो रहा है।
Updated on:
15 Oct 2022 06:27 pm
Published on:
15 Oct 2022 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
