12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया : जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था, मरीज को बाइक से पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बलिया के सरकारी अस्पताल का वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बाइक से शिफ्ट किया जाता है ।

2 min read
Google source verification

बलिया

image

Anand Shukla

Oct 15, 2022

patient shift by bike in emergency ward

इमरजेंसी वार्ड में मरीज को बाइक से शिफ्ट किया जाता

बलिया जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का आलम यह है कि मरीज को इमरजेंसी वार्ड में स्टेचर के बजाय बाइक से ले जाया जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को बाइक से इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया जाता है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में स्टेचर और व्हील चेयर ना मिलने की वजह से इस तरह से ले जाया गया। मरीज गंभीर रूप से बीमार है । वह चल नहीं सकता है तो उसे परिजनों बाइक से इमरजेंसी वार्ड में ले गए जां पर भर्ती होना है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल की मची लूट: गहरे गड्ढे में पलटा टैंकर, दर्जनों लोग अपने बर्तनों में तेल भरते आए नजर

स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का कर रहे औचक निरीक्षण

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों में लाइन लगा करके पर्चें कटवाते हैं और दवा लेते हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में मरीजों से मिलते हैं और वहां के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में गंदगी दिखने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सही करने की बात कहते हैं।

अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर नहीं रहा
स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज भी फरूखाबाद के सरकारी अस्पताल में निरीक्षण किये । वहां पर जो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो कमी आई, उसे अधिकारियों से तुरंत करने को कहा। वहीं बलिया के सरकारी अस्पताल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर अस्पताल के बदहाल व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : ऑटो चालक लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

डिप्टी सीएम के लगातार निरीक्षण करने के बाद अस्पतालों का हाल सुधर नहीं रहा है। आयें दिनों रोज कहीं ना कहीं से ऐसी खबर जरूर आती है कि कहीं मरीज को कंधे पर ले जाया जाता है तो कहीं बाइक से। स्टेचर और व्हील चेयर की कमी नजर आ रही है । अस्पतालों में अधिकारी अभी भी मनमानी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण ने कोई सुधार नहीं हो रहा है।