8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड प्रवेश परीक्षा कल,इन बातों का रखे ध्यान

बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुुलाई को आयोजित की जाएगी। गोरखपुर जोन के 85 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है ताकि परीक्षा में सफलता मिल सकें।

2 min read
Google source verification

image

Punit Srivastava

Jul 05, 2022

bed_exam.jpg

गोरखपुर जोन के चार जिलों के 85 केंद्रों पर बुधवार को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ब इस परीक्षा में सभी परीक्षा कक्षों की वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी निगरानी प्रवेश परीक्षा आयोजक महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से की जाएगी। डीडीयू के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद इस परीक्षा के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

परीक्षा की नोडल समन्वयक प्रो. सुषमा पांडेय ने बताया कि दो पॉलियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में तीनों जिलों में 37,828 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

गोरखपुर में 51 परीक्षा केंद्र बने

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए गोरखपुर के 51 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कुशीनगर के 14 परीक्षा केंद्रों पर 6390 अभ्यर्थी तथा देवरिया के 20 परीक्षा केंद्रों पर 8839 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दो पालियों में होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा दो पा‌लियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अविलंब अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

इन बातों का रखें ध्यान

- प्रवेश पत्र की दो प्रतियां तथा दो फोटोग्राफ जरूर लाएं, ये फोटो वही हो जैसा प्रवेश पत्र में है।

- अपना एक फोटो युक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट में से कोई भी) जरूर लाएं।
- प्रत्येक स्थिति में अपने केंद्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले जरूर पहुंचें।

- काला बाल प्वाइंट पेन लाएं। मॉस्क, ग्लब्स एवं सैनेटाइजर साथ में जरूर लाएं।

- दिव्यांग (नेत्रहीन) अभ्यर्थी, जिन्हें लेखन सहायक चाहिए वह एक दिन पूर्व केंद्राध्यक्ष से जरूर संपर्क करें।

- कैलकुलेटर, मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्टॉनिक उपकरण किसी भी दशा में साथ न लाएं।