
भरत सोलंकी को मिला इन्वेस्टमेंट कोच ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड
यूथ आइकॉन अवॉर्ड से पहले भरत सोलंकी को ग्लोबल प्राइड अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड इनके बेस्ट क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म रबरकॉइन के लिए प्राप्त हुआ था। भरत सोलंकी को यूथ आइकॉन का अवॉर्ड इन्वेस्टमेंट कोच ऑफ दी ईयर के लिए दिया गया। यह अवॉर्ड इन्हे OTT प्लेटफॉर्म के मशहूर एक्टर रणविजय सिंह के हाथों प्राप्त हुआ। भरत सोलंकी ने अपने इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के बारे में भी बताया इन्होंने अपने बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म रबरकॉइन के बारे में यह बताया की रबरकॉइन एक बहोत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है।
भरत का दावा है कि इन्वेस्टर्स के लिए यह एक ब्लॉक चैन बेस्ड क्रिप्टो करेंसी है यह बिलकुल रिस्क फ्री प्लेटफॉर्म है इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2019 में हुयी थी। आज की तारीख में रबरकॉइन में 13 करोड़ से भी जायदा लोगो ने इन्वेस्ट किया है जिनमे भारत समेत अन्य देशों के लोगो का भी इन्वेस्टमेंट शामिल है। एक रबरकॉइन के टोकन की कीमत 44343 डॉलर है। उन्होंने रबरकॉइन के साथ साथ रबरकॉइन के पैरेंट कंपनी तुग्गल का भी जीकर किया। तुग्गल एक आईटी एवं सॉफ्टवेयर कंपनी जिनके दो चाइल्ड कंपनी रबरकॉइन एवं क्यूपेय ।
क्यूपेय एक लर्न एंड अरन एप्लीकेशन है जिसमे रोजाना क्विज एवं गेम्स खेल कर कुछ टोकन प्राप्त करते हैं। पर्याप्त टोकन होने पर आप इन टोकन से रिवॉर्ड एक्सचेंज कर सकते हैं।
Published on:
02 Mar 2023 09:49 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
