27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: बदमाशों ने किया हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

बुलंदशहर में आज सुबह दिन-दहाड़े कुछ बदमाशों ने एक मशहूर व्यापारी का अपहरण कर लिया । व्यापारी राजकुमार मार्निग वॉक पर गए थे, वहीं से बदमाशों ने उन्हें अपनी कार से उठा ले गए।

2 min read
Google source verification
rajkumar.png

व्यापारी राजकुमार

यूपी में बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं। आज सुबह बुलंदशहर के एक चर्चित हार्डवेयर व्यापारी अपने घर से मार्निग वॉक के लिए निकले थे। उसी दौरान सुबह कुछ बदमाश कार से आयें और उन्हें उठा ले गए । हार्डवेयर व्यापारी की स्कूटी नॉवल्टी रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिली है। अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। सीनियर अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच करना शुरू कर दिया ।

जानकारी के अनुसार मशहूर व्यापारी राजकुमार (70) अपने परिवार के साथ बुलदंशहर के नॉवल्टी रोड के गोयनका कॉलोनी में रहते हैं। थाना खुर्जा नगर इलाके क्षेत्र के राजकुमार हार्डवेयर व टाइल्स के बड़े व्यापारी हैं. दिनदहाड़े अपहरण के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है।

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे,गंदगी और दीवार से पानी टपकता देख नाराजगी जताई

शहर में की गई है नाके बंदी
पुलिस को सूचने मिलने के बाद सीनीयर अफसर उनकी तलाश में जुट गए हैं। शहर में नाके बंदी की है । आने जाने वाले सभी गाड़ियों का चेंकिग किया जा रहा है । पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फोटोज को खंगाल रही है कि कहीं से पता चले कि कैसे अपहड़ हुआ है और कौन किया है ? मशहूर व्यापारी के अपहरण होने के बाद से अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है । लोग डरे हुए हैं।

मशहूर व्यापारी राजकुमार सुबह मार्निंग वॉक करने के लिए स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से बाहर निकले थे कि तभी रास्तें में इंटर कॉलेज के पास घात लगाये बैठे कुछ बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने कार में व्यापारी को उठा ले गए और उनकी स्कूटी को वहीं पर लावारिस की तरह फेंक गए ।

यह भी पढ़ें : मेरठ: नगर निगम जारी करेगा दुकानों और मकानों का एक यूनिक आईडी, तैयारी में जुटा प्रशासन

बताया जा रहा है स्थानीय पुलिस पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। आईजी मेरठ मंडल प्रवीण कुमार भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और और घटना की बारीकी से जांच में जुट गए। स्थानीय पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।