UP Crime News: बुलंदशहर जिले में हिंदू रक्षा दल या बजरंगदल से जुड़ा भूपेंद्र कुमार आज सुबह घर में लहूलुहान मिला। पूरे शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। परिजनों ने हमले का आरोप लगाया। पुलिस जांच में पता चला कि भूपेंद्र टेंशन में था।
पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र टेंशन में था और उसने खुद को ब्लेड मारे। खून को एक बोतल में बंद किया। फिर घर में जाकर खून छिड़क दिया। इस प्लानिंग में उसकी फैमिली भी शामिल थी। जिसने कमरे से खून के धब्बे साफ किए और हमले की कहानी रच दी।