
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक प्रदेश में गड्ढामुक्त अभियान चलाएं । प्रदेश में अच्छी सड़क की कनेक्टिविटी विकास का कारण है। प्रदेश में विकास कार्य तभी आगे बढ़ सकता है जब सड़के गड्ढामुक्त हो ।
योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो चाहे वह गांव में रहता हो या मेट्रों सिटी में रहता हो ।सबको अच्छी सड़क बेहतर कनेक्टिविटी उसका अधिकार है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क निर्माण की परियोजनाएं समय पर पूरी हों। समय-समय पर इनके गुणवत्ता की जांच की जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछलों 5 सालों में हमने यूपी में अच्छी सड़के दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह संभव हो रहा है। आज प्रदेश के शहर और गांवों में अच्छी सड़कों का कनेक्टिविटी है । गांवों में सड़कों के माध्यम से आसनी से जाया जा सकता है ।
बारिश का मौसम अंतिम चरण में है। बारिश होने के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं । अधिकारियों को सड़कों की रियलिटी चेक कर लें और गड्ढा को भरने का काम करें जिससे कि कोई हादसा ना हो। सड़क में गड्ढें होने की वजह से आएं दिनों हादसें देखने को मिलते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, सिंचाई, आवास एवं शहरी नियोजन, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, गन्ना विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग सहित सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार करें। औद्योगिक क्षेत्रों और कृषि मंडी क्षेत्रों में अच्छी सड़कों का होना आवश्यक है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। गड्ढामुक्ति का यह अभियान 15 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए।
बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ गड्ढा
दो दिन भारी बारिश होने की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कई जगहों गड्ढा हो गए थे । एक जगह गड्ढा तो इतना बढ़ा हो गया था कि पूरी की पूरी कार उस गड्ढे में समा गई थी । हांलाकि किसी को कोई चोट नहीं आई थी । इसके बाद यूपीडा ने देर रात तक काम चलाकर उस गड्ढे को भरने का काम पूरा किया । इतना ही नहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जितना भी गड्ढे हुए थे सभी जगहों को भरा गया ।
Updated on:
09 Oct 2022 03:05 pm
Published on:
09 Oct 2022 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
