7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi Strict Guidelines: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर दिए सख्त निर्देश, लखनऊ में पुलिस ने शुरू किया निरीक्षण

CM Yogi Strict Guidelines: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत लाउडस्पीकर की आवाज़ पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस अधिकारियों ने सुबह के समय धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और नियमों का पालन सुनिश्चित किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 05, 2024

लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए

लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए

CM Yogi Strict Guidelines: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कड़े निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आवाज़ के प्रदूषण को नियंत्रित करना और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ को कानूनी सीमा में रखना है।

मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद लखनऊ पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मॉर्निंग भ्रमण शुरू किया। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, साथ ही डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी स्वयं मैदान में उतरे और हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र सहित प्रमुख इलाकों में लाउडस्पीकर की स्थिति की जांच की। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार नियंत्रित हो।

इस दौरान, पुलिस ने हाई स्पीड बाइकों के खिलाफ भी कार्रवाई की और आम जनता से संवाद करते हुए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। यह कार्रवाई लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई।


बड़ी खबरें

View All

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग