
लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए
CM Yogi Strict Guidelines: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कड़े निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आवाज़ के प्रदूषण को नियंत्रित करना और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ को कानूनी सीमा में रखना है।
मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद लखनऊ पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मॉर्निंग भ्रमण शुरू किया। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, साथ ही डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी स्वयं मैदान में उतरे और हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र सहित प्रमुख इलाकों में लाउडस्पीकर की स्थिति की जांच की। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार नियंत्रित हो।
इस दौरान, पुलिस ने हाई स्पीड बाइकों के खिलाफ भी कार्रवाई की और आम जनता से संवाद करते हुए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। यह कार्रवाई लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई।
Published on:
05 Dec 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
