
3 शहरों के अधिकारियों के खिलाफ CM योगी का एक्शन। PC- IANS
CM Yuva Udyami Yojana Update: उत्तर प्रदेश में 18 साल वाले युवा 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन ले पाएंगे. सीएम युवा योजना में (CM Yuva Udyami Yojana) न्यूनतम उम्र 21 साल से कम कर 18 साल
योगी सरकार करने जा रही है.
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव के बाद योजना से इंटर पास युवाओं को भी जोड़ा जा सकेगा. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा है कि योजना का दायरा बढ़े जिससे 18 साल से 21 साल के बीच वाले युवा भी इसमें शामिल हो सकें.
इससे संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर जल्द ही कैबिनेट से पास कराया जाएगा. हालांकि आवदेकों के लिए उद्योग लगाने के लिए ट्रेनिंग करना जरूरी होगा. बता दें कि पहले आवदेकों के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में उद्योग लगाने के लिए ट्रेनिंग करना जरूरी था लेकिन बाद इसे शिथिल कर दिया गया था.
अब ये तय हो चुका है कि लोन लेने के लिए ट्रेनिंग जरूरी होगी. हालांकि युवाओं को सहुलियत हो इसके लिए ये ट्रेनिंग युवा ऑनलाइन ले सकेंगे. युवा 5 लाख रुपये तक का लोन लेकर टैटू स्टूडियो,लॉन्ड्री, इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ डिजिटल मार्केटिंग जैसे नए क्षेत्रों में अपना उद्यम लगा रहे हैं.
जो भी युवा ब्याज मुक्त लोन के इच्छुक हैं उन्हें बता दें कि वह msme.up.gov.in या cmyuva.iid.org.in पर लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Updated on:
12 Jul 2025 01:04 pm
Published on:
12 Jul 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
