23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News : कमिश्नर और डीएम ने तालाब का किया निरीक्षण,वृक्षारोपण कर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

Chitrakoot News : आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर पी सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतलाल कौर ने आज नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा खोही चित्रकूट के बड़ा तालाब में बनाए गए श्री कामद नन्दन वन में बरगद, पीपल, पाकड़ (हरिशंकरि) पौधारोपण किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chitrakoot News :चित्रकूट में वृक्षारोपण करते हुए कमिश्नर के साथ अन्य अधिकारी

Chitrakoot News : चित्रकूट में वृक्षारोपण करते हुए कमिश्नर के साथ अन्य अधिकारी

वही निरीक्षण के दौरान आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने जिलाधिकारी से कहा कि यह तालाब कामदगिरि तीर्थ क्षेत्र के पास है। इसका सौंदर्यीकरण कराया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की इस तालाब के सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाकर कार्य कराया जाए, तथा जो तालाब के भीटा में अवैध अतिक्रमण हैं। उसे तत्काल उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर हटाया जाए।

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि यहां पर जो पौधारोपण कराया जा रहा है। उसकी अच्छी तरह से देखभाल कराई जाए तार फेंसिंग कराएं ताकि पेड़ सुरक्षित रहें। इसके अलावा जन औषधि ब्लॉक , ऋषि-मुनियों, धार्मिक स्थलों के नाम से भी वन ब्लॉक बनाकर पौधारोपण वृहद स्तर पर कराया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं जनता मौजूद रहे।