
Prayagraj: प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी स्टेशन के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय बाजार के पास गली के किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासी रविंद्र शर्मा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन दिन से बेजान पड़ा था युवक
रविंद्र शर्मा, जो प्राथमिक विद्यालय के पास रहते हैं, ने बताया कि युवक पिछले तीन दिनों से स्कूल के पास पड़ा हुआ था। इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था और अनुरोध किया था कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जाए, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। तीन दिन बाद जब युवक की मौत की खबर आई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से स्कूल के आसपास ही रह रहा था। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच नहीं की। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Published on:
28 Mar 2025 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
