
फोटो सोर्स- X
DM big action against swimming pools कन्नौज में स्विमिंग पूल के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 21 स्विमिंग पूल को अवैध रूप से संचालित होना पाया गया। जिनमें कन्नौज के अतिरिक्त छिबरामऊ, तिर्वा तहसील की स्विमिंग पूल शामिल है। स्विमिंग पूल से पानी बाहर निकाल दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में नियमानुसार ही स्विमिंग पूल चलेंगे और इसकी भी कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। यह कार्रवाई एक मासूम की मौत के बाद हुई है।
उत्तर प्रदेश की कन्नौज में बीते 17 मई को स्विमिंग पूल में नहाते समय इशान पुत्र इस्तखार की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि स्विमिंग पूल में घटना होने के बाद प्रशासन ने एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी और थानाध्यक्ष को शामिल किया गया। टीम ने जिले की सभी स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया। जिसमें तहसील कन्नौज और तिर्वा तहसील में 6- 6 और छिबरामऊ तहसील में नौ स्विमिंग पूल अवैध रूप से संचालित पाए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रोत्साहन नियमावली के अंतर्गत युवाओं को अच्छा अवसर प्रदान किया जाए। इसके लिए जिला कीड़ा अधिकारी तीन स्विमिंग पूल को नियमानुसार संचालित करने की कार्रवाई कर रहे हैं। संचालकों के पास एक शिक्षक, मेडिकल सुविधा होनी चाहिए, जिला क्रीड़ा अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही स्विमिंग पूल का संचालन किया जा सकता है।उनका प्रयास है कि स्विमिंग पूल चले। लेकिन नियमानुसार संचालित हो।
Published on:
29 May 2025 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
