
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार की शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएंगे। कोई सार्वजनिक सभा या बैठक करने की इजाजत नहीं मिलेगी। लाउडस्पीकर की आवाज अब चुनाव प्रचार के लिए सुनाई नहीं देगी। 19 अप्रैल को जनता अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदान करेगी।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि आयोग के निर्देश पर 17 अप्रैल की शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। प्रत्याशी और उनके समर्थक आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करेंगे। मीडिया को निर्धारित निर्देशों का पालन करना होगा। इस दौरान प्रेक्षकों की टीम प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर निगरानी रखेगी।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम का मंगलवार को निरीक्षण कर लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान कोई अधिकारी अपने कार्यों में शिथिलता नहीं बरतेगा। लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। पंचायत भवन सभागार में डीएम मानवेंद्र सिंह ने चुनाव में तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों को सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र को 16 जोन और 138 सेक्टरों में बांटा है। इसी आधार पर मजिस्ट्रेटों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे जाएंगे। कांठ क्षेत्र को पांच जोन, ठाकुरद्वारा में तीन और बाकी विधानसभाओं को चार-चार जोन में बांटा गया है। इसी प्रकार कांठ में 31, ठाकुरद्वारा विधानसभा में 26, मुरादाबाद ग्रामीण में 41, मुरादाबाद नगर में 40 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं।
Published on:
17 Apr 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
