पहली बार फेमस, UP में का बा और पुलिस की नोटिस, इंटरव्यू में देखिए नेहा सिंह राठौर के लाइफ 4 चैप्टर की कहानी
UP Mein Ka Ba: इस गाने के 2 पर गाकर विवादों में आईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर से हमने उनके पहली बार फेमस होने से लेकर, इस गाने के पार्ट 1 और पार्ट 2 पर पूरी बातें की है। इसके साथ ही पुलिस की नोटिस मिलने तक उनके लाइफ में 4 बड़े चैप्टर रहे हैं। हमने उनसे इस मुद्दे पर जमकर सवाल पूछे हैं और उन्होंने हर सवालों का खुलकर जवाब भी दिया है। इंट्रेस्टिंग सावाल-जवाब के इस सिलसिले को देखने के लिए वीडियो को जरूर देखें।