
जहां एक ओर योगी सरकार प्रदेश से अपराधियों का सफाया कर रामराज्य लाने का प्रयास कर रही है ताकि आम जनता के साथ-साथ जनता की रक्षा करने वाली पुलिस भी सुरक्षित रह सके। तो वहीं प्रदेश के साथ साथ जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्स रहे हैं ।
कल मौका मिलते ही दबंगई के बल पर अपनी गाड़ियों से पुलिसकर्मियों को कुचल कर जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला थाना मडावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रनगांव से सामने आया है। जहां ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर को उस समय स्कार्पियो सवार 5 बदमाशों ने जान से मारने का प्रयास किया, जब वह उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे। स्कॉर्पियो से मारी गई टक्कर में इंस्पेक्टर की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह भी गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है । मामला थाना मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रनगांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी की सीमा से सटे जनपद के थाना मड़ावरा में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार जब शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के दिशा निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य ग्राम रनगांव के पास ड्यूटी पर मौजूद थे।
नवदुर्गा महोत्सव का समय चल रहा है और कोई अराजक तत्व महोत्सव में विघ्न उत्पन्न ना कर सके, इसलिए वह निगरानी कर रहे थे तभी एक स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश वहां से निकले। जिन्हें इंस्पेक्टर ने पहचान लिया और उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे। बदमाशों दबंगई दिखाते हुए इंस्पेक्टर को नजरअंदाज कर वहां से गाड़ी समेत भागने का प्रयास करने लगे।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में पांच शातिर बदमाश सवार थे। जब सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अपनी गाड़ी सामने लगाकर स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, तब बदमाशों ने इंस्पेक्टर को जान से मारने के उद्देश्य स्कॉर्पियो से इंस्पेक्टर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इंस्पेक्टर उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए और बदमाश मौके से भाग खड़े हुए ।
स्थानीय लोगों की मदद से इंस्पेक्टर को उठाकर अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका इलाज किया गया। इसके साथ ही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । उक्त घटना के संबंध में इंस्पेक्टर राहुल कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर इलाके के बदमाश राहुल राय, अभय यादव, भूपेंद्र यादव, रविशंकर तथा अमित यादव हाल निवासी कस्बा मडावरा के खिलाफ सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर पांच दबंग आरोपियों के खिलाफ 307, 147, 353, 332, 427, 323, 504, 506 धराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें नियुक्त कर दी गई हैं और जगह-जगह दबिश दी जा रही है लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक किसी भी शातिर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Updated on:
05 Oct 2022 02:48 pm
Published on:
05 Oct 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
