
मुख्तार अंसारी ( बाएं ) अफजाल अंसारी ( दाएं )
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP MLA Court) में माफिया मुख्तार अंसारी और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के विरूद्ध गैंगस्टर मामले सुनवाई पूरी की है। विशेष आदालत ने इस मामले अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। 15 अप्रैल को न्यायालय इस मामले में अपना आदेश सुनाएगा। दरअसल, यह मामला कृष्णानन्द राय हत्याकांड और नंदकिशोर रूंगटा किड़नैपिंग व मर्डरकेस से जुड़ा हुआ है।
साल 2005 में तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानन्द राय सहित 7 लोगों का मर्डर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर कर दिया गया था। इस केस में 2007 में बसपा विधायक अफजाल अंसारी, उनके भाई गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी और इनके बहनोई एजाजुल हक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
2012 में शुरू हुआ था ट्रायल
इसके बाद 2012 में गाजीपुर की विशेष अदालत में मामले का ट्रायल शुरू हुआ। 1 अप्रैल 2023 को बहस पूरी हो गई। इसके बाद अदालत ने 15 अप्रैल को आदेश की तारीख नियत कर दी. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव के अनुसार, गैंग चार्ट में अफजाल अंसारी पर कृष्णानन्द राय मर्डरकेस का मामला है, जबकि मुख्तार अंसारी के विरुद्ध कृष्णानंद राय हत्याकांड के अलावा 1996 में चंदौली में नंदकिशोर रूंगटा किड़नैपिंग और मर्डरकेस को लेकर गैंग चार्ट बनाया गया है।
Published on:
01 Apr 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
