26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में सोना-चांदी हुआ फिर महंगा, जानिए आज का रेट

gold silver price today: संगमनगरी में सोमवार की अपेक्षा सोना और चांदी में भारी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। सोमवार को सोना के भाव में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिला था। लेकिन 30 नवंबर को 10 ग्राम सोना का भाव में लगभग 12 सौ की बढ़ोत्तरी होकर अब 29 हजार 800 में मिल रहा है। प्रयागराज में लगातार सोने के भाव में उछाल देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में उछाल में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। चांदी अब एक किलो 65 हजार 300 में मिलेगा।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज में सोना-चांदी हुआ फिर महंगा, जानिए आज का रेट

प्रयागराज में सोना-चांदी हुआ फिर महंगा, जानिए आज का रेट

प्रयागराज: gold silver price today: संगमनगरी में सोमवार की अपेक्षा सोना और चांदी में भारी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। सोमवार को सोना के भाव में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिला था। लेकिन 30 नवंबर को 10 ग्राम सोना का भाव में लगभग 12 सौ की बढ़ोत्तरी होकर अब 29 हजार 800 में मिल रहा है। प्रयागराज में लगातार सोने के भाव में उछाल देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में उछाल में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। चांदी अब एक किलो 65 हजार 300 में मिलेगा।

49 हजार 800 में पहुंचा सोना

संगमनगरी में पिछले दो दिनों से सोना के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सोना का रेट 48 हजार में पहुंच गया था तो वहीं सोमवार और मंगलवार को सोना अब 48 हजार 800 में पहुंच गया है। 29 नवम्बर को सोना के भाव में कोई ज्यादा गिरावट नही आई थी। 24 नवम्बर को सोना 10 ग्राम 49,400 में बिका था और 25 नवम्बर को सोना 48 हजार 560 में आ गया थ। तो वहीं शनिवार को अब 48 हजार 540 में सोना या गया थ। अगर बात करें पिछले हफ्ते की तो 50, 500 में सोना बिक रहा था। लेकिन 29 नवम्बर को 10 ग्राम सोना मात्र 48 हजार 720 में मिला था तो वहीं 30 नवंबर को सोना अब 29 हजार 800 में पहुंच गया है।

फिर 49 हजार पार सोना

संगमनगरी में 14 नवम्बर को सोना का भाव 50,380 प्रति 10 ग्राम था तो वही 15 नवम्बर को प्रति 10 ग्राम में 100 रुपए बढ़ोत्तरी देखने को मिला था। 16 नवम्बर को 10 रुपये की कमी देखी गई तो वहीं 17 नवम्बर को सोना में भारी गिरावट हुई थी। 18 नवम्बर को 200 रूपये का उछाल हुआ तो वहीं 19 नवम्बर को फिर 250 रुपये की कमी आई थी। 20 और 21 नवम्बर को सोना का 50,220 में रहा तो वहीं 22, 23 24 और 25 नवम्बर को सोने में गिरावट होने से 58440 में पहुंच गया। तो वहीं 27 और 28 नवम्बर को सोना का भाव 48 हजार 520 में पहुंच गया था। लेकिन 29 नवंबर को 220 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ अब 10 ग्राम सोना 48 हजार 720 में पहुंच गया था। मंगलवार को लगभग 12 सौ की बढ़ोत्तरी के बाद सोना अब 49 हजार 800 में पहुंच गया।

चांदी 65 हजार पार

संगमनगरी में एक तरफ जहां लोगों को सोने के भाव में महंगाई दिखी तो दूसरी तरफ चांदी के भाव में भी भारी भारी परिवर्तन देखने को मिला है। 24 नवम्बर को चांदी का भाव में 1500 प्रति किलो के भाव में गिरावट आई थी। वहीं अब 25 नवम्बर को 500 रुपये में सीधे गिरावट आई और एक किलो चांदी अब 65.500 में पहुंच गया था तो शुक्रवार चांदी में भी कमी देखने को मिला था। शनिवार को भी 150 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी रविवार को चांदी 64 हजार 650 रुपये में प्रतिकिलो में बिक रहा था। वहीं सोमवार को चांदी में 1000 हजार रुपये की कमी हुई है। 29 नवंबर को 1130 रुपये की कमी आई है। अब चांदी 63,520 में प्रति किलो में था। मंगलवार को चांदी में भारी उछाल दिखी तो अब एक किलो चांदी 49 हजार 300 में पहुंच गया है।