यूपी न्यूज

corona infection: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जानें क्या कहते हैं सीएमओ?

Health department alert about corona फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य महात्मा देश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है। सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट, स्पेशल वार्ड और अन्य तैयारियों के विषय में जानकारी दी।

less than 1 minute read
अवनींद्र कुमार फोटो सोर्स- X

Health department alert about corona फर्रुखाबाद में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अभी कोरोना के एक भी मामले जिले में नहीं आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसकी पूरी जांच कराई जाएगी। स्पेशल वार्ड से लेकर ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उन्होंने जानकारी दी। जिले में कुल पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। इसके अतिरिक्त जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट चालू है। कोरोना से संबंधित सभी विभाग को अलर्ट रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। स्पेशल वार्ड भी काम कर रहे हैं।

ऑक्सीजन प्लांट भी चालू

सीएमओ ने बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय संचालित है। यहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी चालू है। जिससे ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। यदि कोरोना से संबंधित सिम्टम्स किसी मरीज में मिलता है तो उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे मरीजों का तुरंत जांच कराएंगे। स्पेशल वार्ड भी मरीज के लिए तैयार है। फर्रुखाबाद में कुल पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिनमें कमालगंज, नवाबगंज, शमशाबाद, राजपुर, कायमगंज शामिल है। फिलहाल राहत की बात है कि जिले में एक भी कोरोना का केस नहीं है।

Published on:
29 May 2025 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर