
प्रयागराज के सोरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है। वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों के साथ प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं। चार चरण के मतदान हो चुके हैं, इन चार चरणों के मतदान में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है और मोदी जी तेज गति से 400 पार करने की ओर अग्रसर हैं।
उन्होंने कहा, "क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे? सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने और लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, यही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।"
अमित शाह ने आगे कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया, तो वे एक बार फिर धारा 370 को बहाल करेंगे। तीन तलाक और सीएए को रद्द कर देंगे। फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दो, क्योंकि उसके पास एटम बम है, उससे POK मत मांगो। राहुल बाबा, आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मैं कह कर जाता हूं, ये PoK हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।
गृहमंत्री ने कहा, "कांग्रेस- सपा ने 70 वर्षों तक राम मंदिर को अटकाए रखा। सपा की सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। राम मंदिर का केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।"
उन्होंने कहा, "जब ट्रस्ट वालों ने इन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा, तो ये (राहुल बाबा, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल भाभी...) नहीं गए, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं। लेकिन हम भाजपा वाले किसी से नहीं डरते हैं। मोदी जी ने न केवल राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ का दरबार सजाया और सोमनाथ मंदिर सोने का बन रहा है।
ये कुंभ का क्षेत्र है, विरासत की भूमि है। यहां श्री नरेन्द्र मोदी जी निषादराज पार्क बना रहे हैं, भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है और हनुमान के सामने बड़ा कॉरिडोर बनवाया जा रहा है।
Updated on:
19 May 2024 07:28 pm
Published on:
19 May 2024 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
