बृहस्पतिवार देर रात एक पुलिस मुठभेड़ में, स्वॉट और प्रेमनगर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसके पास से करीब 10 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस और स्वाट टीम मजार तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, संदिग्ध दिखने वाले एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई।