17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एथलीजर उद्योग में तेजी से उभरता हुआ एक नाम कनुप्रिया मुंध्रा

फैशन उद्योग की एथलीजर श्रेणी एक ऐसी ही नवीन शैली है तथा इस श्रेणी के परिधानों को लोकप्रियता की पराकाष्ठा पर ले जाने का श्रेय इन्हीं को है।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Patrika Desk

Feb 14, 2023

एथलीजर उद्योग में तेजी से उभरता हुआ एक नाम कनुप्रिया मुंध्रा

एथलीजर उद्योग में तेजी से उभरता हुआ एक नाम कनुप्रिया मुंध्रा

वर्तमान सहस्राब्दी की युवा पीढ़ी स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक जीवन शैली, विचारों की स्थिरता के साथ-साथ भव्यता समेटे हुए आरामदायक वस्त्रों को अत्यधिक महत्व देती है। पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि फैशन के बात आने पर युवजन प्रचलित परिधानों की अपेक्षा सक्रिय रहने में सहायता करने वाले वस्त्रों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

फैशन उद्योग की एथलीजर श्रेणी एक ऐसी ही नवीन शैली है तथा इस श्रेणी के परिधानों को लोकप्रियता की पराकाष्ठा पर ले जाने का श्रेय बहुत हद तक कनुप्रिया मुंध्रा को दिया जा सकता है जिन्होंने अपनी साथी जीविका त्यागी के साथ एक सक्रिय जीवन जीने के विचार के साथ कोरोना महामारी के बीच 2020 में एक स्थायी एथलीजर ब्रांड आस्ते की शुरुआत की और तभी से अपने अथक परिश्रम, अनन्य कौशल तथा नवोन्मेषी सोच के कारण उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।

आस्ते सभी प्रकार के आकर एवं मानसिकता वाली महिलाओं के लिए एक समावेशी ब्रांड है। दो साल से भी कम समय में, आस्ते ने आकार, रंग, उम्र और शरीर के प्रकार की समस्त बाधाओं को पार करते हुए महिलाओं के लिए बेहतरीन तथा टिकाऊ एक्टिववियर लाए हैं। कनुप्रिया ने अपने इस अद्भुत ब्रांड की शुरुआत उत्तम गुणवत्ता वाली टिकाऊ और आकार-समावेशी लेगिंग्स के साथ की थी, और वर्तमान में, आस्ते ने महिलाओं के लिए फिटनेस एथलीजर को सही अर्थों में फिर से परिभाषित किया है।

आस्ते के सह-संस्थापक और CCO की कुर्सी लेने से पहले, कनुप्रिया मुंध्रा ने मीडिया, मार्केटिंग और फैशन स्पेस में विविध एवं विस्तृत अनुभव प्राप्त किया। कनुप्रिया अपने करियर के आरम्भ से ही अपना एक start-up बनाने तथा उसको एक नए स्तर तक ले जाने के लिए बहुत उत्साहित थी और उनके इसी जूनून की वजह से Aastey आस्तित्व में आया। कनुप्रिया आस्ते के उत्पादों के निर्माण के बिल्कुल शुरूआती स्तर से अंतिम पड़ाव तक की हर गतिविधि में पूर्णरूपेण सम्मिलित रहती है और उनके इसी समर्पण के कारण आस्ते अपनी श्रेणी का एक अग्रणी ब्रांड है। कनुप्रिया अपने ब्रांड के उत्पादों के लिए टिकाऊ कपड़ों की सैंपलिंग और उनसे सम्बंधित सभी प्रकार के अनुसन्धान तथा विकास की यात्रा में भी सक्रिय रूप से शामिल रहती हैं।

एक जिम्मेदार एवं शिक्षित उद्यमी होने के कारण कनुप्रिया वातावरण को शुद्ध रखने में सहयोग करने की भावना के साथ आस्ते के उत्पादों को आकर समावेशी तथा टिकाऊ बनाने के लिए ऐसी प्रक्रिया का पालन करती है जो पृथ्वी का शोषण न करे। विभिन्न प्रकार के एक्टिव वियर आउटफिट्स में, आस्ते के पास जैकेट्स, लेगिंग्स, स्पोर्ट्स ब्रा, टैंक टॉप्स और एक्सक्लूसिव क्लब कलेक्शन जैसे सॉक्स, योगा मैट्स और सनड्राई कैप्स के रूप में सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद हैं।

कनुप्रिया के लिए आस्ते के साथ अभी तक की यात्रा अनेक उतर-चढ़ाव वाली रही है जो रोमांचक होने के साथ-साथ बहुत सारे अनुभव को समेटे हुए है। आस्ते में कनुप्रिया और उनकी कुशल टीम लम्बी अवधि तक लोगों के मन-मस्तिष्क पर प्रभाव छोड़ने वाले डिज़ाइन बनाने में विश्वास करती है जो फैशन की प्रचलित प्रवर्तियों तथा संस्कृति के साथ उत्तम तालमेल बिठाते हैं।