
Kheri Lok Sabha Seat
Kheri Lok Sabha Seat: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया की ग्राम पंचायत सूरत नगर के मजरा गांव चौगुर्जी के मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर बड़ा संदेश दिया। सड़क और पुल न होने के बावजूद गांव के मतदाता वोट करने पहुंचे। बड़ी संख्या में मतदाता तीन किलोमीटर दूर वोट करने के लिए नदी को नाव से पार कर पहुंचे। मतदाता मतदान केंद्र टांडा में नाव से आकर बूथ संख्या 208 209 तथा बूथ संख्या 206, 207 में मतदान किया।
गोला गोकर्णनाथ- 12.02
लखीमपुर - 10.79
निघासन- 11.25
पलिया- 13.50
श्रीनगर- 13.86
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, “13 सीटों पर होने वाले मतदान में 8209 निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। 65,500 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। होमगार्ड के 45976 जवान, 10788 ग्राम चौकीदार और 915 पीआरडी के जवानों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। खीरी और बहराइच की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 नाके, इटावा की सीमा पर पांच और 13 जिलों में 340 नाकों के अलावा प्रदेश में 2192 नाके लगाए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की 525 टीमें, एसएसटी की 465 व क्यूआरटी की 51 टीमों को लगातार निगरानी के लिए तैनात किया गया है।”
Published on:
13 May 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
