9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता ऐसे भी… तीन किलोमीटर नाव चलाकर डाला वोट, दूसरों के लिए बने नजीर

Kheri Lok Sabha Seat: लखीमपुर खीरी के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है। यहां के मतदाता तीन किलोमीटर दूर से नदी पार करके वोट डालने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
Kheri Lok Sabha Seat

Kheri Lok Sabha Seat

Kheri Lok Sabha Seat: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया की ग्राम पंचायत सूरत नगर के मजरा गांव चौगुर्जी के मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर बड़ा संदेश दिया। सड़क और पुल न होने के बावजूद गांव के मतदाता वोट करने पहुंचे। बड़ी संख्या में मतदाता तीन किलोमीटर दूर वोट करने के लिए नदी को नाव से पार कर पहुंचे। मतदाता मतदान केंद्र टांडा में नाव से आकर बूथ संख्या 208 209 तथा बूथ संख्या 206, 207 में मतदान किया।

Kheri Lok Sabha Seat पर नौ बजे तक 12.21% वोटिंग

गोला गोकर्णनाथ- 12.02

लखीमपुर - 10.79

निघासन- 11.25

पलिया- 13.50

श्रीनगर- 13.86

डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, “13 सीटों पर होने वाले मतदान में 8209 निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। 65,500 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। होमगार्ड के 45976 जवान, 10788 ग्राम चौकीदार और 915 पीआरडी के जवानों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। खीरी और बहराइच की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 नाके, इटावा की सीमा पर पांच और 13 जिलों में 340 नाकों के अलावा प्रदेश में 2192 नाके लगाए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की 525 टीमें, एसएसटी की 465 व क्यूआरटी की 51 टीमों को लगातार निगरानी के लिए तैनात किया गया है।”


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग