
UP Liquor Shops Closed: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव 2024 के लिए सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। इसको देखते हुए 18 नवम्बर की शाम पांच बजे से 20 नवम्बर को मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन 23 नवम्बर को मतगणना समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेगी।
बता दें कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, फूलपुर, सीसामऊ और मझवां सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग है। मतदान स्थल से चारों ओर 8 किलोमीटर के दायरे में अंग्रेजी शराब, देसी शराब और भांग की दुकानें पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना वाले दिन 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
उपचुनाव वाले सभी सीटों पर 20 नवंबर को जिला प्रशासन की ओर से अवकाश भी घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। उपचुनाव वाले क्षेत्र में सरकारी और सभी निजी संस्थानों के साथ ही स्कूलों में भी अवकाश छुट्टी है।
Updated on:
18 Nov 2024 05:38 pm
Published on:
18 Nov 2024 04:57 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
