मऊ जिले के घोसी कस्बे में शादी की रस्म के दौरान दीवाल गिर गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग दब गए उनमें 7 की मौत हो गई है और 23 घायल है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे मऊ में हलचल मचा है, तो वहीं शादी वाले घर में मातम पसरा है। इस घटना का लाइव वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
जब मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दूल्हे को हल्दी की रस्म की जा रही थी की उसी समय बगल में खड़ी दीवार अचानक जमीनदोज हो गई जिसमें मांगलिक कार्यक्रम में शामिल महिलाएं बच्चे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल घोसी कोतवाली के कोतवाल पहुंचे और जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके जेसीबी मशीन से लोगों को निकालने का काम किया। साथ ही आनंन फानन में सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया।