
इकरा हसन ( फाइल फोटो )
Lok sabha election 2024 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने मंगलवार को पांच लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। जारी सूची में कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है। आपको बतादें कि ये वही सीट है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी के बीच बंटवारे को लेकर मामला उलझ गया था। इसी सीट पर वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को चुनाव मैदान में उतारा था। अब इस सीट पर इकरा हसन को समाजवादी पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है।
इकरा हसन कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी हैं। वर्तमान में कैराना से विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन हैं। इकरा ने लंदन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है। लंदन से एलएलएम करके लौटी इकरा अब राजनीति में अपना दम दिखाएंगी। कैराना इकरा के लिए नया चेहरा नहीं हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इकरा करीब 9 वर्ष से राजनीति में हैं।
समाजवादी पार्टी ने कैराना समेत कुल पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। सपा ने वाराणसी सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि इस सीट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में सांसद हैं। वाराणसी के अलावा बदायूं सीट से शिवपाल सिंह यादव चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस सीट से पूर्व में धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं । इसी तरह से सपा ने बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन और हमीरपुर लोकसभा सीट से अजेंद्र सिंह राजपूत को अपना चेहरा बनाया है।
Published on:
20 Feb 2024 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
