
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिलाओं से वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आएं तो आपको हर महीने 8500 रुपए देंगे। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें इस बार कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, अभी कांग्रेस अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन की सरकार बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है।
इसी बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली। सभी के हाथ में कांग्रेस का घोषणा पत्र था, जिसमें पार्टी ने केंद्र सरकार में आने के बाद गरीब महिलाओं को हर महीने 8500 और साल के 1 लाख रुपये देने की गारंटी दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर न्याय पत्र और फॉर्म भी वितरित किए थे। अब कांग्रेस पार्टी की जीत हुई तो फिर बड़ी संख्या में महिलाएं कांग्रेस मुख्यालय पर फॉर्म जमा करने के लिए पहुंचने लगीं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को मात्र 33 सीटों पर जीत मिली। वहीं, इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें जीतीं, जिसमें से अकेले अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर अपना परचम फहराया।
कांग्रेस ने ‘घर- घर गारंटी’ कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके तहत नेताओं को लगभग 80 मिलियन घरों तक पहुंचने और उन्हें इसकी 25 गारंटियों के बारे में जागरूक करने का काम सौंपा गया था। इन गारंटियों में महालक्ष्मी योजना भी शामिल थी जिसके तहत पार्टी ने वादा किया था कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी से संबंधित परिवारों की महिला मुखियाओं के खाते में सीधे 8,500 रुपये प्रति माह जमा किए जाएंगे।
Published on:
05 Jun 2024 06:26 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
