28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Chunav Results 2024: रामपुर में अखिलेश को मिल गया आजम खान का विकल्‍प, विरोध के बाद भी जीत गए नदवी

Rampur News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सपा प्रत्यशी मोहिबुल्लाह नदवी की रामपुर से जीत हुई है। लेकिन इसके साथ ही आजम खान के सियासी भविष्य पर संकट के बादल छ गए हैं।

2 min read
Google source verification
Akhilesh got the option of Azam Khan in Rampur

UP Chunav Results 2024

UP Chunav Results 2024: रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) से लोकसभा चुनाव में सपा उम्‍मीदवार मोहिबुल्‍लाह नदवी ने जीत हासिल की। उन्‍होंने भाजपा के घनश्‍याम लोदी को 87434 वोटों से हराया। लेकिन इसके बाद चर्चा है कि अब कद्दावर नेता आजम खान का सियासी वर्चस्व खतरे में आ गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि आजम खान के खेमे के विरोध के बावजूद मोहिबुल्लाह नदवी को सपा ने टिकट दिया था। अब माना जा रहा है कि मोहिबुल्लाह सपा के लिए दूसरे आजम खान साबित हो सकते हैं। वह सपा के मुस्लिम चेहरे के रूप में संसद में रामपुर की नुमाइंदगी करेंगे।

रामपुर की राजनीति पर देश की निगाहें रहती हैं। रामपुर ने देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद को पहला सांसद बनाया। मुख्तार अब्बास नकवी का सियासी सफर भी रामपुर से ही शुरू हुआ। यही नहीं नवाब परिवार का भी देश की राजनीति में अच्छा दखल रहा है। प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का नाम प्रमुख है।

कभी जलवा था आजम खान का

एक समय था जब आजम खान का इतना जलवा था कि मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाता था। लेकिन अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने समेत विभिन्न मुकदमों में उन्हें सजा हो चुकी है। इन्‍हीं वजहों से वह सीतापुर जेल में बंद हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी को रामपुर में एक मुस्लिम चेहरे की तलाश की थी। इसके लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन की मस्जिद में इमामत कर रहे मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। वह भी आजम खान की इच्छा के विपरीत।

यह भी पढ़ें:जीत के साथ आजम-अखिलेश का दबदबा कायम, रामपुर के नवाब ने दिखाया दम

नदवी पर आजम खान का इनकार

आजम खान के समर्थकों और सपा के स्थानीय नेताओं ने मोहिबुल्लाह को चुनाव लड़ाने से इनकार कर दिया था। लेकिन, आजम खेमे के विरोध के बाद भी मोहिबुल्लाह नदवी न सिर्फ चुनाव लड़े, बल्कि बिना किसी बड़े नेता की मदद के रामपुर से ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की। उन्हें 481503 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को 394069 वोट मिल सके। इस तरह उन्होंने 87434 वोटों से चुनाव जीत लिया।

सपा को आजम खान का विकल्‍प मिला

ऐसे में अब आजम खान के सियासी भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जानकारों की मानें तो अब सपा को आजम खान का विकल्‍प मिल गया है। मोहिबुल्लाह के रूप में सपा मुस्लिम वोटों को साधने का काम करेगी। लिहाजा, सपा के लिए मोहिबुल्लाह दूसरे आजम खान साबित हो सकते हैं। अब वह एक मुस्लिम चेहरे के रूप में संसद में रामपुर की आवाज बुलंद करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग