
फोटो सोर्स पत्रिका
Lucknow Agra Expressway accident इटावा के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैठी सवारियों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से दो महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं एक महिला की मौत हो गई। मृतक बिहार की रहने वाली थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य घायल सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया है। मामला चौबिया थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के समय बस 80 से ज्यादा यात्री बैठे थे। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बस में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस में राहत और बचाव कार्य चलाया। घायल दो महिलाओं को पीजीआई सफाई में भर्ती कराया गया। जबकि 22 वर्षीय कोमल देवी निवासी दरभंगा बिहार के उपचार के दौरान मौत हो गई।
चौबिया थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि अन्य सभी यात्रियों को रोडवेज से दिल्ली भेजा गया है। घटना के समय बस में 80 से ज्यादा यात्री थे और सभी सुरक्षित है।
Published on:
29 May 2025 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
