3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ 2025: आज से 5 दिनों तक मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक, बाहर से आने वालों के लिए ये है व्यवस्‍था

Mahakumbh 2025: प्रयागराज मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यातायात प्रतिबंध रविवार से लागू हो जाएंगे। इसके तहत वाहनों के प्रवेश पर अगले पांच दिनों तक रोक रहेगी। रविवार रात आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी और 15 जनवरी की रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान केवल चिकित्सा व प्रशासनिक वाहन ही क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का रूट डायवर्जन, पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। 11 जनवरी की शाम आठ बजे से 15 जनवरी की शाम आठ बजे तक मेला क्षेत्र में सभी के प्रकार के वाहन प्रतिबंधित होंगे।

अलग-अलग जिलों से आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर भी अंतरजनपदीय पार्किंग व्यवस्था रविवार रात से ही लागू कर दी जाएगी। इसके तहत अलग- अलग मार्गों पर भारी व हल्के वाहनों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

भारी वाहनों जैसे बस और टैवलर आदि से आने वाले श्रद्धालु शटल बस से हल्के वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग स्थल तक आएंगे। इसके बाद हल्के वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की तरह ही वह पैदल ही उसी दिशा के निकटतम घाटों पर पहुंचकर स्नान करेंगे। वहीं, मुख्य स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

जौनपुर मार्ग

  1. चीनी मिल पार्किंग
  2. पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
  3. समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
  4. बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी / दक्षिणी पार्किंगनोट: श्रद्धालु पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला में प्रवेश करेंगे।

वाराणसी मार्ग

  1. महुआ बाग थाना झुंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
  2. सरस्वती पार्किंग झुंसी रेलवे स्टेशन
  3. नागेश्वर मंदिर पार्किंग
  4. ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
  5. शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंगनोट: श्रद्धालु उपरोक्त पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

मिर्जापुर मार्ग

  1. देवरख उपरहार पार्किंगउत्तरी / दक्षिणी
  2. टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ / मवईया / देवरख
  3. ओमेक्स सिर्टी पार्किंग
  4. गजिया पार्किंग उत्तरी / दक्षिणी ।नोट: मिर्जापुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

रीवा- बांदा-चित्रकूट मार्ग

  1. नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी पश्चिमी / विस्तार2.एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
  2. महेबा पूरब पश्चिम पार्किग
  3. मीरखपुर कछार पार्किंगनोट: श्रद्धालु पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरेल बांध से मेला क्षेत्र में जा सकेंगे।

कानपुर- कौशाम्बी मार्ग

  1. काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर-17 पार्किंग
  2. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
  3. दधिकांदो मैदान पार्किंग निर्देशनोट: श्रद्धालु पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल जोटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला में प्रवेश कर सकेंगे।

अयोध्या-प्रतापगढ़ से

  1. शिव बाबा पार्किंगनोट: अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले श्रद्धालु यहां पार्किंग में वाहन को खड़ा करके संगम लोवर मार्ग से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: शाही स्नान से पहले 20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, रोजाना 2 करोड़ लोग पहुंचेंगे महाकुंभ

श्रद्धालुओं के लिए संगम आने-जाने का मार्ग तय

संगम आने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम मेला क्षेत्र में प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।