24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेंद्र सिंह तंवर बोले- न्यायपालिका का सम्मान सर्वोपरि लेकिन जातिगत संगठनों की ज्यादती बर्दास्त नहीं करेगा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

खिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि किसी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगा है तो उसके संदर्भ में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए लेकिन ढेर सारे जातिगत और क्षेत्रीय संगठन आंदोलन को समर्थन देकर अग्नि दहकाने का कार्य कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Mahendra Singh Tanwar Kshatriya Mahasabha not tolerate caste system

क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर

जंतर मंतर पर महीने भर से चल रहे आंदोलन में ढेर सारे संगठन जुड़ रहे हैं और समर्थन भी दे रहे हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खिलाड़ियों के तरफ से लगाए गए आरोपों के मद्देनजर बीजेपी सांसद ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए गए।

राजनीतिक और जातिगत संगठनों के इस आंदोलन से जुड़ने पर क्षत्रिय महासभा ने क्षत्रिय चेतक समाज द्वारा स्थापित धर्मशाला में एक अहम बैठक की। इस बैठक में क्षत्रिय महासभा के देश भर के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मीटिंग में देश के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि किसी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगा है तो उसके संदर्भ में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए लेकिन ढेर सारे जातिगत और क्षेत्रीय संगठन आंदोलन को समर्थन देकर अग्नि दहकाने का कार्य कर रहे हैं। इससे देश में भाई चारे के बिगड़ने का संकट मंडरा रहा है।

क्षत्रिय श्रीराम को अपना आदर्श मानता है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में अव्वल रहा है। क्षत्रिय सदैव समाज की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बलिदान देता रहा है। पिछले दिनों सर्व सर्व समाज को जोड़ने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने देशव्यापी बस यात्रा (सामाजिक समरसता यात्रा) निकाली थी।


ब्रजभूषण और आनंद मोहन प्रकरण पर उपजे हालात पर चर्चा करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में 3 बैठकें की जिसमें महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक चौहान एवं डी पी सिंह रिठाला, विधिक सलाहकार सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील ए पी सिंह , मीडिया सलाहकार बद्री नाथ, पंजाब प्रांत के अध्यक्ष डिंपल राणा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष ध्यान पाल सिंह जादौन एवं जबर सिंह , हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष छगन सिंह राठौंण एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि डॉ ओपी सिंह समेत पूरे देश भर के पदाधिकारी शामिल रहे।