30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: रानीपुर जनता इंटर कॉलेज में तोड़ी गई शिव प्रतिमा, मचा बवाल

रानीपुर थानांतर्गत स्थित जनता इंटर कॉलेज में कैंपस के अंदर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने थानाध्यक्ष रानीपुर को लिखे पत्र में जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Aug 07, 2024

मऊ जिले के रानीपुर थानांतर्गत स्थित जनता इंटर कॉलेज में कैंपस के अंदर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने थानाध्यक्ष रानीपुर को लिखे पत्र में जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।


थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में विद्यालय के प्रबंधक ने कहा है कि इसके पहले भी विद्यालय में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। प्राचार्य को इस बाबत कदम उठाने को कहा गया था,परंतु विद्यालय के प्राचार्य ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस बार अराजक तत्वों ने विद्यालय कैंपस में घुस कर सावन के महीने में परिसर स्थित शिव प्रतिमा को क्षति ग्रस्त कर दिया है। इससे विद्यालय में काफी बवाल मचा हुआ है।


विद्यालय प्रबंधक ने मांग की कि इस बावत रिपोर्ट दर्ज करते हुए विद्यालय का सीसीटीवी फुटेज चेक करके अपराधियों की पहचान की जाए,और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Story Loader