
मऊ जिले के रानीपुर थानांतर्गत स्थित जनता इंटर कॉलेज में कैंपस के अंदर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने थानाध्यक्ष रानीपुर को लिखे पत्र में जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में विद्यालय के प्रबंधक ने कहा है कि इसके पहले भी विद्यालय में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। प्राचार्य को इस बाबत कदम उठाने को कहा गया था,परंतु विद्यालय के प्राचार्य ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस बार अराजक तत्वों ने विद्यालय कैंपस में घुस कर सावन के महीने में परिसर स्थित शिव प्रतिमा को क्षति ग्रस्त कर दिया है। इससे विद्यालय में काफी बवाल मचा हुआ है।
विद्यालय प्रबंधक ने मांग की कि इस बावत रिपोर्ट दर्ज करते हुए विद्यालय का सीसीटीवी फुटेज चेक करके अपराधियों की पहचान की जाए,और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Published on:
07 Aug 2024 12:02 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
