27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ: नगर निगम जारी करेगा दुकानों और मकानों का एक यूनिक आईडी, तैयारी में जुटा प्रशासन

मेरठ नगर निगम जल्द ही शहर वासियों के प्रॉपटी, मकान और प्रतिष्ठान के लिए 17 अंकों का यूनिक कोड जारी करेगा । जिसे लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है ।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Oct 15, 2022

Symbolic Unique Card

मेरठ शहर में जल्द ही हर दुकानों,प्रतिष्ठान और मकानों का एक यूनिक आईडी जारी होगा । इसको लेकर मेरठ नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है । यूनिक आईडी नंबर जारी होने से प्रशासन आसानी से पता लगा लेगा कि यह प्रॉपर्टी की श्रेणी में आती है। ये आवासीय, व्यवसायिक या किसी अन्य श्रेणी में आती है।

यह भी पढ़ें : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया विवादित बयान, बोले- रावण ने वासना के लिए किया था मां सीता का हरण, कवि कुमार विश्वास ने बताया अज्ञानी

यूनिक नंबर जारी होने से रूकेगी टैक्स की चोरी
मेरठ शहर में रहने वाले शख्स के प्रॉपर्टी की तीन कैटेगिरी में एक यूनिक आईडी मिलेगा । फिलहाल यह यूनिक मेरठ के 2 लाख 74 हजार से अधिक लोगों का यूनिक आईडी जारी किया जाएगा । नगर निगम का कहना है कि ऐसा करने से लोग टैक्स जारी नहीं कर पायेंगे , और आसानी से उनके प्रॉपटी का पता लगाया जा सकता है।

केन्द्र के गाइडलाइन का पालन करेगा मेरठ नगर निगम
आपको बताते चलें कि हर प्रॉपर्टी को नई यूनिक आईडी दिए जाने का काम केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत होने जा रहा है। खबरों के अनुसार नगर निगम आयुक्त डॉ0 अमित पास शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि हर प्रॉपटी का एक यूनिक आईडी जारी किया जाये । जिसे लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है ।

17 डिजिट में होगा यूनिक आईडी
यूपी सरकार के नई आदेश के बाद अब हर प्रॉपटी का 17 डिजिट में एक कोड होगा । जिसमें पहले दो अंक प्रदेश का कोड,तीन से पांच अंक तक नगर कोड और छह से सात अंक के बीच वार्ड कोड और 8 से 10 के बीच बोर्ड को कोर्ड और 11 से 16 के बीच संपति का कोड होगा । इस तरह से 17 अंक का यूनिक कोड तैयार किया जायेगा। इसके अलावा राज्य सरकार जल और बिजली टैक्स के सिंगल विंडो प्रोग्राम चलायेगी ।

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही अपने ही विधायक भड़के, बोले - देर तक सोते हो तभी तो अधिकारी करते हैं हरामखोरी