
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की शाही शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखकर वह हैरान रह गया। इस निकाह समारोह में सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। दूल्हे के अलावा सालियों को जूते चुराई की रस्म में 11 लाख मिले तो वहीं काजी साहब भी इस शादी में मालामाल हो गए।
मेरठ में हुए इस शादी समारोह में दूल्हे पक्ष को दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम दी है। ये रकम बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाई गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी। वीडियो में आठ लाख रुपये एक धर्मस्थल के नाम पर दिए गए और 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर दिए गए। ये वीडियो कहां की है इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ईडी को इस मामले की जांच करनी चाहिए। वहीं, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी मामला है।अगर किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है।
Updated on:
02 Dec 2024 04:49 pm
Published on:
02 Dec 2024 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
