
सहारनपुर से मेरठ पहुंचने के बाद एसएसपी मेरठ का चार्ज लेते आईपीएस डॉक्टर विपिन ताडा
चार्ज लेते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा एक्शन मोड में आ गए हैं। मेरठ के सभी थानों के हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट उन्होंने अपनी टेबल पर मांग ली है। इसके अलावा ऐसे मामले जिनमें एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चार्जशीट या एफआर नहीं लग सकी है उनकी पूरी लिस्ट भी तलब कर ली है।
आपको बता दें कि शासन ने सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा को मेरठ का चार्ज दिया है। बुधवार को डॉक्टर विपिन ताडा ने सहारनपुर से मेरठ पहुंचकर चार्ज संभाला। चार्ज लेते ही उन्होंने जिले के सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की सूची मांग ली। इसके अलावा लंबित चल रहे मुकदमों की पूरी लिस्ट भी तलब कर ली और वांछित आरोपियों का भी पूरा ब्यौरा तलब कर लिया है।
मेरठ का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा है कि वो डॉक्टर भी हैं इसलिए उन्हे पता है कि किस बीमारी में कितनी डोज की आवश्यकता होती है। सांकेतिक भाषा में उन्होंने कहा कि किसका काम सिर्फ टेबलेट से चल जाएगा और किसको इंजेक्शन देना जरूरी होगा वो सब जानते हैं। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले शातिरों को आगाह किया है कि अब नहीं चलेगा अगर ज्यादा दिमाग लगाया तो सीधे इंजेक्श दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता और पीड़ितों के लिए उनके दफ्तर के दरवाजे खुले हैं। कोई भी व्यक्ति जो पीड़ित है सीधे उनके ऑफिस आ सकता है।
2012 बैच के IAS अफसर डॉक्टर विपिन ताडा मुम्बई के पूर्व कमिश्नर और भाजपा के पूर्व सांसद सतपाल सिंह के दामाद हैं। अपने नाम से पहले डॉक्टर इसलिए लिखते हैं क्योंकि इन्होंने एमबीबीएस करने के बाद प्रेक्टिस भी की है। डॉक्टर विपिन ताडा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आमजन के लिए उनके दफ्तर के द्वार सुबह दस बजे से दो बजे तक खुले हैं। इसके अलावा भी वो मोबाइल फोन और वाट्सएप पर भी उपलब्ध हैं।
Published on:
26 Jun 2024 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
