2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 जून को होने वाली गुर्जर हुंकार महारैली स्थगित: मुखिया गुर्जर

राष्ट्रीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने आज बयान जारी कर सूचित करते हुए बताया कि आगामी 25 जून को जयपुर में होने वाली गुर्जर हुंकार महारैली स्थगित कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
25 जून को होने वाली गुर्जर हुंकार महारैली स्थगित: मुखिया गुर्जर

25 जून को होने वाली गुर्जर हुंकार महारैली स्थगित: मुखिया गुर्जर

मुखिया गुर्जर ने बताया कि रैली के माध्यम से राजस्थान व केन्द्र सरकार पर दबाव बनाकर गुर्जर समाज के आरक्षण से सम्बंधित मुद्दों को लेकर समाधान कराना था, परन्तु राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति (मूल) ने पिछले दिनों ऐलान कर दिया कि वे 18 जून को इन्ही मुद्दों को लेकर गुर्जर महा कुंभ आयोजित करने जा रहे हैं, जबकि हमने प्रशासन से विधाधर नगर स्टेडियम की अनुमति भी ले ली थी। जोर-शोर से तैयारी आरंभ कर दी थी।

कई दौर की बैठक में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिती वालों को समझाया गया कि सभी सामाजिक संगठन एक जुट होकर हुंकार महारैली को सफल बनाकर आरक्षण की विकृतियां दूर कराने हेतू सरकार पर दबाव बनायें और सारे संगठन एक मंच से हुंकार भरें परन्तु ये लोग नहीं माने तो हमने समाज दो फाड ना हो जाये ये सोचकर इनके होने वाले महाकुंभ में शामिल होकर आरक्षण की आवाज उठाने का निर्णय लिया है।

कुछ समय बाद फिर से समय तय करके सबकी सहमति से रैली की तैयारी की जायेगी। तब तक के लिए गुर्जर हुंकार महारैली स्थगित की जाती है।