
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर फोटो- (सोशल मीडिया )
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उनको धोखा दिया है, नहीं तो उनकी ज्यादा सीट आती । सपा के वोटरों ने मेरे साथ छल किया है लेकिन मेरे वोटर सपा को भारी संख्या में किए हैं।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इन दिनों खुलकर सपा के ऊपर हमला बोल रहे हैं । अखिलेश यादव को कभी कहते हैं कि वह केवल यादव और मुस्लिम के हितैषी हैं। इसके अलावा सपा ने कभी पिछड़ों को हिस्सा नहीं दिया और अति पिछड़ी जातियां सपा से नफरत करती है। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि सपा सरकार में गुंडो का राज्य चलता था। गरीबों के जमीन दिन दहाड़े लूट लिए जाते थे। गरीबों से नफरत करने की वजह से सपा आज सत्ता से बाहर है ।
बीजेपी की तारीफ करते नहीं थकते ओपी राजभर
बीजेपी नेताओं को बुरा भला कहने वाले ओपी राजभर अचानक से बीजेपी की तारीफ करने से नहीं थकते हैं। दरअसल मानसून सत्र शुरू होने से पहले ओपीराजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि ओपी राजभर बीजेपी को जल्द ही ज्वाइन कर सकते हैं ।
हांलाकि ओपी राजभर ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया था कि वह सीएम योगी से राजभर समुदाय को एसटी में शामिल कराने के लिए मिलने गए थे। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उनकी बात को मान लिया और यह प्रस्ताव केन्द्र को भेजने कहा है ।
सीएम योगी से मिलने के बाद ओपीराजभर बीजेपी पर हमला करने के बजाय उनकी तारीफ करने से नहीं चुकते हैं। दरअसल शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बलिया दौरे पर थे और वहां पर उन्हें एक अस्पताल का उद्घाटन करना था। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और ओपी राजभर मंच पर एक साथ देखे गए। डिप्टी सीएम ओपी राजभर का हाथ पकड़कर ले गए और साथ में उद्घाटन का फीता भी कटवाया।
ओपी राजभर मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम के काम की खूब प्रशंसा की और कहा कि वह खुद जाकर अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ के काम की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक से पहले भी कई स्वास्थय मंत्री रहे, लेकिन ऐसा पहली बार देखा है।
विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद सपा और सुभासपा का गठबंधन टूटा
विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद ओपी राजभर लगातार सपा पर हमला बोल रहे थे। कुछ दिन बाद सपा और सुभासपा के बीच का गठबंधन भी टूट गया । गठबंधन टूटने के बाद से ही सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं ।
Updated on:
08 Oct 2022 03:07 pm
Published on:
08 Oct 2022 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
