
Samajwadi Party फोटो -( सोशल मीडिया)
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव होने को हैं। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व विधायक विनय तिवारी पर सपा ने एक बार फिर दांव खेला है। वहीं बीजेपी इस सीट पर अरविंद गोस्वामी के पुत्र अमन गोस्वामी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
दरअसल 6 सितंबर को बीजेपी विधायक मीटिंग के सिलसिले से लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक से हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई। सीट खाली होने के बाद यहां पर उपचुनाव होने को हैं। बीजेपी विधायक अरविंद गिरी गोला गोकर्णनाथ सीट से पांच बार के विधायक रहे हैं । ऐसे में उनके ही परिवार के किसी सदस्य को मैदान में उतरने की आशंका जताई जा रही थी, वहीं हुआ बीजेपी ने उनके पुत्र अमन गोस्वामी को मैदान में उतारा है।
बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की पत्नी सुधा गिरि नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं और उसके भाई की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं। अरविंद गिरि को एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं और बेटा आर्मी में कर्नल थे लेकिन अब चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं बीजेपी गोला गोकर्णनाथ सीट होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हुई और निर्णय लिया गया। बीजेपी का चुनावी पैनल उपचुनाव में अपने उम्मीदवार को चुन लिया है और अब पैनल केन्द्रीय चुनावी समिति को भेजेगा उसके बाद निर्णय होगा हुआ कि अमन गोस्वामी ही उम्मीदवार होंगे।
विनय तिवारी को पिछले चुनाव में मिली थी हार
2017 विधानसभा चुनाव में सपा ने विनय तिवारी को ही अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में अरविंद गिरी को 29,294 वोटों से जीत मिली थी। यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी।
3 नवबंर को वोटिंग और 6 को नतीजे
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर घोषणा कर दिया है । महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उड़ीसा के धामनगर, उत्तर प्रदेश के गोला गोर्कणनाथ पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि इन सीटों पर उपचुनाव 3 नवबंर को होंगे और नतीजे 6 नवबंर को आएंगे।
Updated on:
08 Oct 2022 01:35 pm
Published on:
08 Oct 2022 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
