
गृह मंत्री दूरबीन से अपराधियों को देखते हैं लेकिन नहीं दिखाई देता है अपराध, भाजपा राज नहीं ये जंगल राज है- अजय कुमार लल्लू
प्रयागराज: गोहरी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड को कांग्रेस पार्टी की ओर से दलित श्रधंजलि सभा का आयोजन किया गया। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी राज में आम जनता सुरक्षित नहीं है। योगी जी अपराध को कम करने की बात करते हैं और गृह मंत्री दूरबीन से अपराधियों पर नजर रखने की बात करते हैं। मैं भाजपा के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी से पूछता हूँ कि चार-चार लोगों की हत्या दिखाई नहीं देता है। भाजपा राज में उत्तर प्रदेश में अपराध और अत्याचार बढ़ा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा है की प्रधानमंत्री का दौरा सौगात देने का नही हैं, बल्कि वह चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे हैं, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को पता चल गया है की सूबे की सरकार फेल हो चुकी है, आगामी चुनाव में जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। अजय लल्लू ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है, चाहे जितने सौगात देने की कोशिश करें।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज के फाफामऊ में हुए दलित परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। मृतको को श्रद्धांजलि देने के बाद अजय कुमार लल्लू ने कहा की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है, अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री कहतें हैं कि उन्हे दूरबीन से भी अपराधी नहीं दिख रहें हैं, लेकिन प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की घटना हो या फिर प्रदेश के दूसरे जगहों पर हुई घटना से साफ हो गया है कि सरकार अपराध पर रोक थाम करने में विफल है।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों से अजय कुमार लल्लू ने आगामी चुनाव में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया है। श्रद्धांजलि सभा के जरिए अजय कुमार लल्लू ने दलितों को साधने की कोशिश की है, हालांकि श्रद्धांजलि सभा स्थल पर दुष्कर्म का शिकार हुई मृतक युवती की तस्वीर लगाने की बड़ी चूक भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से देखने को मिली है, खुलेआम मृतका की तस्वीर लगाकर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई। कांग्रेस पार्टी की तरफ से हुई इस बड़ी गलती को अजय लल्लू ने स्वीकार किया है, उन्होंने कहा है कि यह बड़ी चूक है। उन्होंने कहा श्रद्धांजलि सभा में बलात्कार का शिकार हुई मृतक युवती की तस्वीर लगाना गलत है, इसमें आगे से सुधार किया जाएगा।
Published on:
07 Dec 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
