
बरेली। सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी जेल का सुरक्षा घेरा तोड़कर गुरुवार करीब 4.30 बजे फरार हो गया है। मामले की सूचना पर सेंट्रल जेल के बंदी रक्षक, इज्जतनगर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन देर रात तक कैदी का कुछ पता नहीं लगा। इज्जतनगर थाने में उसकी फरारी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
सेंट्रल जेल के फॉर्म में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था कैदी
कैदी हरपाल गुरुवार करीब 4 बजे सेंट्रल जेल के बाहर कृषि फार्म में बंदी रक्षकों की निगरानी में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। अचानक उसने ट्रैक्टर रोक दिया। बंदी रक्षकों ने समझा कि ट्रैक्टर में कुछ खराबी है, लेकिन ट्रैक्टर बंद करते ही वह जंप लगाकर भाग गया। बंदी रक्षकों ने उसका पीछा किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। पुलिस ने उसके घर पर भी दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला है कैदी
फतेहगंज पूर्वी के खनी नवादा गांव का रहने वाला हरपाल पुत्र तिलक राम (46) हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। जिला जेल से जुलाई 2023 में उसे सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उसे आजीवन कारावास की सजा मिली हुई है। वह ट्रैक्टर चला लेता था। इस वजह से उसे सेंट्रल जेल से कृषि फार्म में काम करने के लिए लगाया गया था। गुरुवार को वह फरार हो गया। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि इस मामले में लापरवाह बंदी रक्षक और कारापाल की जांच की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बंदी के सेंट्रल जेल से फरार होने की सूचना इज्जतनगर पुलिस को दी गई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Updated on:
10 Oct 2024 07:46 pm
Published on:
10 Oct 2024 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
